Surprise Me!

FIFA World Cup 2018, Belgium vs England Highlights:Lukaku Side Finishes Table Topper|वनइंडिया हिंदी

2018-06-29 59 Dailymotion

It was a highvoltage match between Belgium and England. Belgium Finishes with Table topper as they beats three lions with 1-0. In the Absence of Player like Eden Hazard, Lukaku, Harry kane, Both team performed very well. Now, belgium will collide with japan and England will collide with Colombia. <br /> <br />बेल्जियम टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-जी के मुकाबले में इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बेल्जियम ने ग्रुप-जी में टॉप पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। इंग्लैंड की टीम ने हार के बावजूद अंतिम-16 में प्रवेश किया। ग्रुप से ट्यूनीशिया और पनामा की टीमें बाहर हो गईं। ट्यूनीशिया ने अंतिम ग्रुप मुकाबले में पनामा को 2-1 से मात दी। इंग्लैंड का अब अगले चरण में कोलंबिया से मुकाबला होगा जो 3 जुलाई को खेला जाना है। वहीं, बेल्जियम की टीम प्री- क्वॉर्टर फाइनल में जापान से 2 जुलाई को भिड़ेगी। जीतने वाली टीमें क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा।

Buy Now on CodeCanyon